Posts

Showing posts from July, 2020

Homemade Face Pack- For Naturally Glowing Skin

Image
नमस्ते |  आज मै आप सब  के साथ  होम मेड नेचुरल ग्लोइंग और अगर आपको  टैनिंग होगी है उसके लिए फेस पैक बनाने की विधि और उसके फायदे बताउंगी |  इस फेस पैक को मै जब से अपने चेहरे पर लगाना स्टार्ट किआ था | तब से ही जे मेरा पसन्दीदा पैक है | तो चलिए इसको बनाने के लिए क्या क्या चाहिए मै आपको बताती हु | आपको इसके लिए चाहिए एक चमच हनी (शहद ), एक चमच दही, डेढ़ चमच बेसन , एक से दो ड्रॉप्स निम्बू रस , और एक चमच कॉफी पाउडर आप कोई भी ब्रांड की कॉफी इस्तेमाल कर  सकते है | सभी चीजों को मिक्स कर  लीजिये अच्छे से | लेकिन ध्यान रहे इस पैक को आप कांच की कटोरी जा कांच के बर्तन में ही बनाइए |  मिक्स करने के बाद अपने फेस को पानी से धो लीजिये पहले फिर इस पैक को अपने मुँह और गर्दन पर लगा लीजिये | जब तक पैक पूरी तरह से सूख ना जाए तब तक आप इसको लगा कर रखे | जब सूख जाए तब ठन्डे पानी से अपने मुँह को धो लीजिये | आप मुँह धोने के लिए साबुन और फेस वॉश भी  इस्तेमाल कर सकते है | इस फेस पैक से आपकी सारि टैनिंग उतर जाएगी और एक नेचुरल ग्लो मिलेगा | जे नेचुरल और होम मेड फेस पैक है इस से आपको कोई हानि नहीं होगी |  जे फेसपैक आपको